एटा, सितम्बर 11 -- नवजात शिशु से लेकर दस वर्ष तक के बच्चों में हैंड फुट माउथ सिंड्रोम संक्रमण फैल रहा है। इसमें बच्चों को बुखार के साथ-साथ मुंह, हाथ-पैर और तलबों में छाले पड़ने लगते हैं। नियमित आठ-दस दिन उपचार लेने के बाद भी बच्चों को इस वायरल संक्रमण से राहत मिल सकती है। डॉक्टर प्रीती ने बताया कि घर आसपास गंदगी और हाइजीन कमी के कारण बच्चों में यह वायरल संक्रमण फैल रहा है। छोटे बच्चे हाथ-पैर मुंह में ले जाते हैं। इससे यह वायरल संक्रमण फैलने की अधिक संभावना रहती है। समझदार बच्चे भी खानपान में हाइजीन सुरक्षा का ध्यान नहीं रहते है। इसकी वजह से उनमें भी हैंड-फुट-माउथ सिंड्रोम संक्रमण फैल रहा है। ओपीडी में प्रतिदिन चार से पांच बच्चे आ रहे हैं, जिनके अभिभावकों को वह बच्चों के रख-रखाव, खानपान और घर में अच्छी तरह साफ-सफाई रखने की जरूरत है। जिससे ...