पीलीभीत, अगस्त 14 -- पूरनपुर। मोहन सरस्वती शिशु मंदिर/ विद्या मंदिर में राधा - कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें करीब 150 छात्रों ने प्रतिभाग किया। अलग-अलग कक्षाओं में स्थान पाने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दी गई। प्रबंधक मनोज कुमार गुप्त, आलोक एवं संगीता सिंघल (सदस्य ) , नीरज दीक्षित प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रथम स्तर शिशु वाटिका कक्षा पीएनसी से दो के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें अनमोल, समर्थ ने प्रथम स्थान, तृतीय से पंचम तक में माही, कोमल, कक्षा छह से आठ तक में पूजा वर्मा, वैष्णवी वर्मा ने प्रथम,संस्कृति, प्रभजोत की जोडी ने द्वितीय स्थान और मानसीख, वैष्णवी की जोडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बाल रूप सजा में अनमोल समर्थ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में स...