संतकबीरनगर, जुलाई 20 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मौसम की बेरुखी के कारण जिले में गर्मी ने पांव पसार लिया है। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। इस गर्मी का असर अब बच्चों पर देखने को मिल रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन तेज बुखार से बीमार होकर पंद्रह से बीस बच्चे पहुंच रहे हैं। जिनका चिकित्सक उपचार कर रहे हैं। इन दिनों पीआईसीयू वार्ड में हाई फीवर के बच्चों का उपचार चल रहा है। जिला संयुक्त चिकित्सालय में तेज बुखार से पीड़ित बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। भर्ती होने वाले जो बच्चे कुछ सामान्य रहे उन्हें पीडियाट्रिक वार्ड में और गंभीर रूप से बीमार बच्चों को पीआईसीयू वार्डमें भर्ती किया गया। बाल रोग विभाग के चिकित्सक डा. देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अब बुखार से बच्चे अधिक बीमार पड़ेगें। जिसकी प्रमुख ...