नोएडा, अगस्त 12 -- ग्रेटर नोएडा। उम्मीद संस्था ने हर घर तिरंगा मुहिम के अंतर्गत झंडे का वितरण किया। इस पहल का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को हर दिल में संजोना और आने वाली पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनाना बनाना है। संस्था के संस्थापक डॉ. देवेंद्र कुमार नागर और हरीश प्रधान ने बच्चों को तिरंगे का सम्मान, राष्ट्र की एकता और सद्भावना की महत्ता समझाया। उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे बलिदान, साहस और गौरव का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...