संभल, मई 6 -- सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में बच्चों में टीवी (क्षय रोग) की बीमारी की रोकथाम को लेकर एक बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने टीबी के प्रसार को रोकने और बीमारी से प्रभावित बच्चों की देखभाल करने के लिए महत्वपूर्ण उपायों पर चर्चा की, जैसे कि टीबी के लक्षणों की पहचान, उपचार के लिए बच्चों के परिजनों को प्रेरित करना और जागरूकता अभियान चलाना। सीएमएस डॉ. हरवेन्द्र के नेतृत्व में मंगलवार को सीएससी सभागार में बच्चों में बड़ती टीबी की बीमारी को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने स्टाफ को बच्चों में होने वाली टीबी की बीमारी के लक्षणों के बारे में बताया। बैठक में टीबी के लक्षणों जैसे खांसी, बुखार, वजन कम होना और थकान के बारे में जानकारी दी गई। टीबी एक संक्रामक बीमारी है इसलिए इसका तुरंत इलाज शुरू करना महत्वपूर्ण है। बैठक में बच्चों में होने वाल...