गौरीगंज, फरवरी 14 -- बच्चों में जगाएं आत्मविश्वास का भाव: दीपक हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ आयोजन गौरीगंज। संवाददाता ब्लॉक संसाधन केंद्र गौरीगंज में हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह के साथ ही एडीओ पंचायत पंकज मोहन मिश्रा, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सोमवती व खंड शिक्षाधिकारी अर्जुन सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉडल विद्यालय पचेहरी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ किया। प्राथमिक विद्यालय माधवपुर व कंपोजिट विद्यालय धनी जलालपुर के बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किए गए। खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का उद्देश्य प्री प्राइमरी तथा प्राइमरी शिक्षा में विशेष रूप से कक्षा एक और दो में पढ़ ...