शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- तिलहर,संवाददाता। द रेनेसां एकेडमी में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए विधायक सलोना कुशवाहा ने कहा कि बच्चे मौजूदा समय में मोबाइल तक ही सीमित रह गए हैं इसलिए अभिभावकों को बच्चों में आउटडोर खेल खेलने की ललक जगानी चाहिए। सोमवार को कार्यक्रम से पहले कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और क्षेत्रीय स्कूलों की छात्राओं ने ढोल-नगाड़ों व पुष्पवर्षा के साथ मुख्य अतिथि एवं अधिकारियों का स्वागत किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शुभम सिंह के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, कुश्ती, जूडो और फुटबॉल सहित कई प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपना शारीरिक प्रदर्शन दिखाया। इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के विजय अग्रवाल, डा.आलोक अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, भाजपा नेता संजय गुप्ता, प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह...