उरई, दिसम्बर 24 -- उरई। चल रही सर्द हवाओं ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सर्दी की चपेट में आकर बड़ी संख्या में बीमार होकर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। जबकि, खांसी-जुकाम के साथ बच्चों पर कोल्ड डायरिया हमलावर हो गया है। जिला अस्पताल की ओपीडी में 840 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें एक चौथाई से ज्यादा सर्दी की चपेट में बीमार होकर आने वाले मरीजों थे। जबकि, इसमें सबसे ज्यादा छोटे बच्चे शामिल रहे। सर्दी बढ़ने से बीमार, वृद्ध और उम्रदराज लोगों के साथ बड़ी संख्या में बच्चों की सेहत खराब हो रही है। सुबह शाम चल रही बर्फीली हवा और शीत लहर से सर्दी की चपेट में आकर बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं। बच्चों में खांसी जुकाम के साथ सीने में जकड़न की समस्या है। ऐसे में बच्चों पर कोल्ड डायरिया हमलावर है। जिला अस्पताल में रोज 12 से ज्यादा...