मुजफ्फर नगर, सितम्बर 30 -- मुजफ्फरनगर -भोपा मार्ग पर स्थित सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल में दशहरा का पर्व बड़े हर्षोल्लास और आध्यात्मिक भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में छात्रों द्वारा 20 फीट ऊंचा रावण का भव्य पुतला तैयार किया गया, जो सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी के नौ रूपों के पूजन से हुई, क्योंकि आज नवरात्रों का अंतिम दिन था। विद्यार्थियों व शिक्षकों ने मिलकर मा शैलपुत्री से लेकर मा सिद्धिदात्री तक के स्वरूपों की पूजा-अर्चना की। स्कूल परिसर में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत माहौल देखने को मिला। प्राथमिक शाखा के छात्रों ने रामलीला का सुंदर दृश्य प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने रावण के पुतले का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी छात्रों को दशहरे व ...