संभल, मई 28 -- रजपुरा विकास खंड क्षेत्र के गांव भीकमपुर जैनी स्थित टीकम सिंह आर्य आदर्श विद्यालय में समर कैंप आयोजित हो रहा है। मंगलवार को दूसरे दिन बच्चों ने विज्ञान के चमत्कार के गुर सीखे। दूसरे दिन कैंप का शुभारंभ यज्ञ प्रशिक्षण, खेलकूद से कराया गया। उसके बाद दूसरी सभा में जिला विज्ञान संचारक राजू एस यादव जिला विज्ञान क्लब ने छात्र-छात्राओं को विज्ञान के चमत्कार करके दिखाए। बच्चों को बताया कि पाखंड अंधविश्वास को दूर भगाने के लिए विज्ञान की बहुत ही आवश्यकता है। विज्ञान के माध्यम से हम हर असंभव कार्य को संभवता की ओर लेकर जा सकते हैं। साइंस के आयाम स्थापित होने से हम लोगों ने बहुत तरक्की की है। आने वाले समय में विज्ञान के माध्यम से बहुत ऐसे कार्य किया जा सकेंगे। जो हमारे मानव जीवन के लिए उन्नति की पथ प्रदर्शक बनेंगे। जिला विज्ञान संचारक न...