मुंगेर, अगस्त 29 -- मुंगेर। शहर के शगुन गार्डन में डांस वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें डांस प्लस सीजन 4 की फाइनलिस्ट और प्रसिद्ध कोरियोग्राफर वर्तिका झा ने बच्चों के बीच आकर नृत्य की बारीकियां सिखाई। वर्कशॉप में बड़ी संख्या में छोटे-बड़े बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजक राजनंदनी और संतोष थे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुंगेर सेवा मंच के अध्यक्ष संजय बबलू, सह सचिव गौतम गोविंदा तथा स्वयं वर्तिका झा ने किया। मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक आनंद, जिला परिषद अध्यक्ष साधना देवी, उपाध्यक्ष निवास मंडल थे। तथा युवा क्लासेस के शिक्षक नेहाल सर, आशीष सर और रितेश सर भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...