कानपुर, फरवरी 16 -- कानपुर। एसजीएम इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव स्प्रिंग फिएस्टा आयोजित हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने ओपेन स्टेज डांस, संगीत और चित्रकला प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। बच्चों ने स्विंग फॉर किड्स, टैटू पेंटिंग, लाइव स्केच और पॉटरी का आनंद लिया। बच्चों ने अपने हाथों में टैटू बनवाए। छात्रों ने स्वचालित वॉटर डिस्पेंसर, डाई लिफ्टिंग मशीन, होम सिक्योरिटी अलार्म आदि के मॉडल प्रदर्शित किए। एयर टॉस एंड कप बॉस, डैजलिंग दिवा, मैथ मैजिक रिंग-ओ-स्टार आदि खेलों के स्टॉल्स पर बच्चों ने खेल खेले। बच्चों को गिफ्ट, टॉफियां व चॉकलेट बांटी गई। यहां मुख्य अतिथि एमएलसी अरुण पाठक, विधायक नीलिमा कटियार, डीआईओएस अरुण कुमार, बीएसए सुरजीत कुमार सिंह, हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी, प्रबंधक अजित अग्रवाल, प्रधानाचार्य संदीप कुमार पाठक, डायरेक्ट...