सीतापुर, सितम्बर 13 -- बिसवां, संवाददाता। नगर के एल्पिस ग्लोबल स्कूल में आयोजित भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। इसमें प्रशिक्षुओं को बिना बर्तन के भोजन निर्माण, तंबू निर्माण, प्राथमिक उपचार, अनुशासन, आत्मनिर्भरता और सामूहिक सहयोग जैसे विषयों पर व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मुख्यायुक्त रमेश बाजपेई, मंगली प्रसाद, अनिल बंशवार, प्रतिभा श्रीवास्तव, रूपेश अवस्थी, दिलशाद अली, नेहा मौर्या शामिल रहे। डायरेक्टर उमंग राजवंशी, मुदित सिंघल एवं अनुज सिंघल ने सभी का स्वागत किया। उमंग राजवंशी ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर छात्रों में देशभक्ति, चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता एवं स्वावलंबन की भावना का विकास करते हैं, जो उन्हें जीवन में सफलता के मार्ग पर अग्रसर करते हैं। प्रधानाचार्या...