प्रयागराज, जून 24 -- दिशा छात्र संगठन और कोंपल मंच की ओर से गोविन्दपुर स्थित सिंचाई विभाग कॉलोनी में तीन दिनी बाल रचनात्मकता शिविर का आयोजन किया गया है। मंगलवार की सुबह सबसे पहले बच्चों को सामूहिकता में काम करना तथा मानसिक और शारीरिक श्रम के बीच भेद न करने की शिक्षा दी गई। बच्चों ने टोलियां बनाकर साफ-सफाई करना सीखा और अपने ढंग से कार्यक्रम स्थल को सजाया। इसके बाद बच्चों ने व्यायाम सीखा। बबिता ने बच्चों को ताइक्वांडो कराटे का अभ्यास कराया। निधि ने चित्रकला के कुछ बुनियादी नियम सिखाए। पेंटिंग प्रतियोगिता भी करायी गई। अंजलि ने बच्चों को 'तू ज़िन्दा है', 'मेरा रंग दे बसंती चोला', 'हम होंगे कामयाब गीत और नुक्कड़ नाटक 'देश को आगे बढ़ाओ' का अभ्यास कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...