संभल, मई 30 -- उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजातीय संस्कृति संस्थान, लखनऊ के तत्वावधान में बबराला स्थित उड़ान एकेडमी में आयोजित 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 'सर्जन' के सातवें दिन बच्चों को पारंपरिक चंडोल नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में बच्चों ने ढोलक, बाजे, एवं अन्य वाद्य यंत्रों की ताल पर चंडन एवं रितिका के निर्देशन में पारंपरिक चंडोल नृत्य की बारीकियों का अभ्यास किया। चंडोल नृत्य, उत्तर प्रदेश की समृद्ध लोक-सांस्कृतिक विरासत का एक अहम हिस्सा है, जिसे बच्चों को सिखाकर परंपरा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में पीहू वर्मा, माही वर्मा, खुशी, लक्ष्मी, प्रवेश सहित अन्य बच्चों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और अपनी प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम का संचालन ममता राजपूत द्वारा किया गया, जबकि रागिनी और गीता या...