ललितपुर, दिसम्बर 16 -- बच्चों ने सवालों के दिए सटीक जवाब शैक्षणिक गुणवत्ता से संतुष्ट दिखे खंड शिक्षा अधिकारी ललितपुर। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध उत्तर प्रदेश सरकार के समग्र शिक्षा अभियान को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए अधिकारी स्कूलों का सघन निरीक्षण कर रहे हैं। इस क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार पुरोहित ने कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिदरवाहा महरौनी का जायजा लिया। जिसमें गणित में बच्चों से 287 की उत्तरावर्ती संख्या, भिन्न, योगात्मक प्रतिलोम, गुणात्मक प्रतिलोम के सही उत्तर पाकर उनको शाबाशी दी तथा सामाजिक विषय में दक्षिण व उत्तर भारत की नदियां, पड़ोसी राज्य, अंग्रेजी में अनुवाद और हिंदी में पर्यायवाची आदि प्रश्नों के उत्तर पाकर एबीएसए ने बच्चों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक लखनलाल सेन आर्य, ज्योति जैन, आर...