हाजीपुर, फरवरी 26 -- पातेपुर। लक्ष्य इंटरनेशनल एकेडमी बरडीहा में महाशिव रात्रि के अवसर पर बच्चों ने शिव विवाह की झांकी का आयोजन किया । जिसमें बाल कलाकारों ने शिव पार्वती, गणेश, कार्तिक, ब्रह्म, तथा लक्ष्मी विष्णु की भूमिका अदा किया। इस मौके पर 12 ज्योतिलिंग बनाकर उसके प्रमुख स्थानों के विषय प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कई नृत्य गान प्रस्तुत देखने आए अतिथि मंत्र मुग्ध हो गए। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव राम प्रवेश राय मैनेजिंग डायरेक्टर मयंक शेखर , प्राचार्य सुरेंद्र रजक,आशा कुमारी कुमारी, कविता ज्योति कुमारी, कुसुम शशि बाला , शिक्षक विभूति कुमार समेत दर्जनों अभिभावक मौजूद थें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...