देवरिया, अक्टूबर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर में विद्यालय के बच्चों द्वारा नवरात्र के पावन पर्व पर रामलीला का मंचन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चे देवी- देवताओं के परिधान में सुसज्जित होकर मन मोहक प्रस्तुति दी। विद्यालय के बच्चों ने रामलीला का शानदान मंचन कर पूरे माहौल को भक्ति मय बना दया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंग, सीता हरण, हनुमान लीला एवं रावण वध का मंचन कर सबको भाव विभोर कर दिया। बच्चों का अभिनय व सांस्कृतिक प्रस्तुति देखकर अभिभावक व शिक्षक मोहित हो गए। विद्यालय के अध्यापक शशांक मिश्र ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों में आत्मविश्वास, नैतिक मूल्य एवं भारतीय संस्कृति के प्रति आस्था का विकास होता है। इस दौरान विद्यालय के ...