रुडकी, मई 20 -- रामनगर स्थित चंद्रशेखर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को पूल पार्टी का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। बच्चों ने रंग-बिरंगे स्विमसूट्स में पानी में खूब मस्ती की और ठंडे पानी की फुहारों का आनंद लिया। प्रबंधक अभिषेक चंद्रा तथा प्रधानाचार्या पूनम चंद्रा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को गर्मी से राहत देने के साथ-साथ उनके मानसिक और शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करना है। बच्चों की शारीरिक और मानसिक खुशी विद्यालय के लिए सर्वोपरि है। इस तरह की गतिविधियाँ न केवल बच्चों का मनोबल बढ़ाती बल्कि उनमें आत्मविश्वास और सामाजिक व्यवहार की भावना भी विकसित करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...