नोएडा, जुलाई 3 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर स्वर्ण नगरी स्थित जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों ने गुरुवार को दिल्ली स्थित लाल किले का भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, संग्रहालय और स्वतंत्रता संग्राम स्मारक को नज़दीक से देखा। भ्रमण के दौरान छात्रों ने इतिहास से जुड़े प्रश्न पूछे और शिक्षकों से संवाद किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रेनू सहगल ने बताया कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक से बाहर जाकर अनुभवात्मक शिक्षा प्राप्त करने का अवसर देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...