नोएडा, अप्रैल 22 -- ग्रेटर नोएडा। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के कक्षा एक और दो के छात्रों ने मंगलवार को दिल्ली के रेल म्यूजियम का शैक्षणिक भ्रमण किया। यहां भाप इंजन, डीजल इंजन और राजाओं की शाही ट्रेन देखी। कुछ रेलगाड़ियों में बैठकर भी देखा कि अंदर से वह कैसी लगती हैं। म्यूजियम में एक छोटी ट्रेन भी थी, जिसमें बैठकर पूरा म्यूजियम घूमा। शिक्षकों ने बच्चों को रेलवे के इतिहास के बारे में बताया। बच्चों को बताया गया कि पहले लोग किस तरह की ट्रेनों में सफर करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...