लखनऊ, नवम्बर 16 -- बाल अधिकार सप्ताह के तहत शनिवार को विज्ञान फाउण्डेशन ने 100 बच्चों कोन राजभवन का शैक्षिक भ्रमण कराया। बच्चों को राजभवन के अधिकारियों ने काम काज के बारे में जानकारी दी। कर्मियों ने बच्चों को पहले धन्वंतरी पार्क ले गए। इसके बाद बच्चों ने राजभवन में स्थापित चिड़ियाघर और पंचतंत्र की कहानियों पर आधारित पार्क को देखा। यहां बनी मूर्तियों को देखा और इनके बारे में जानकारी हासिल की। विज्ञान फाउण्डेशन के रामायण यादव व जीतेन्द्र यादव ने बच्चों को राजभवन में लगे 75 मीटर राष्ट्रीय ध्वज, गुलाब वाटिका, कृषि एवं फल उद्यान, बोन्साई गार्डन, व नवग्रह गार्डन के अलावा कला कक्ष, मुद्रा संग्रहालय व गांधी सभागार का भ्रमण कराया। बच्चों द्वारा बनाया गया राज्यपाल का स्केच फोटो फ्रेम अधिकारियों को भेंट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...