ललितपुर, दिसम्बर 20 -- बिरधा ब्लाक स्थित राजकीय हाईस्कूल में आयोजित कैरियर मेला और मॉडल प्रदर्शनी के दौरान विद्यार्थियों ने भविष्य को लेकर अपनी जिज्ञाषा शांत की और मेधा से भी परिचित कराया। परीक्षा के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाली तीन छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया गया। विकास खंड बिरधा स्थित कल्यानवुरा के राजकीय विद्यालय में करियर मेला में मुख्य अतिथि पशु चिकित्साधिकारी महेंद्र सिंह, डा. मानसी स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा, पीके जैन वर्णी जैन इंटर कालेज, ग्राम प्रधान वीरेंद्र जैन, समाजसेवी व लेखक लवकुश तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि सभी बच्चे मेहनत करके पढ़ें और असफलता से घबराएं नहीं। असफल होने पर और लगन के साथ सफलता के लिए कोशिश करें। अवश्य सफल होंगे। इस दौरान मॉडल प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक माडल लगाए...