प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 9 -- रखहा। विकासखंड बाबा बेलखरनाथ के मॉडल प्राथमिक विद्यालय पिपरी खालसा में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विद्यालय के बच्चों ने अनेक मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया। प्रधानाध्यापिका डॉ. प्रीति मिश्रा ने कहा कि महिलाओं को समान अधिकार के साथ उन्हें समाज में सम्मान मिले, इसीलिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित किया जाता है। इस मौके पर विद्यालय की महिला अभिभावकों सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूजा चौरसिया, शमसुल निशां, मीरा देवी, सुभाष चंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...