संभल, जुलाई 12 -- मेला ग्राउंड स्थित जीके सिल्वर स्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के किंडरगार्टन विभाग में शुक्रवार को मैंगो डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नन्हें-मुन्ने बच्चे आम के वेश में सजे और विभिन्न रोचक गतिविधियों में भाग लेकर सभी का मन मोह लिया। बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को मौसमी फलों, विशेष रूप से आम, के पोषण गुणों के प्रति जागरूक करना था। स्कूल परिसर को आम थीम पर आधारित सजावट, रंग-बिरंगे पोस्टर और गुब्बारों से सुसज्जित किया गया। जिससे वातावरण और भी आनंदमय हो गया। बच्चों ने आम से जुड़ी कविताएं सुनाईं, गीत गाए और तरह-तरह के खेलों एवं रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...