पीलीभीत, मई 27 -- लॉर्डकृष्णा स्कूल में चल रहे समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों ने मिट्टी के बर्तन बनाने की कला के बारे में जानकारी हासिल की। चॉक से मिट्टी के बर्तन बनाकर बच्चों को दिखाए गए। पीएनसी के बच्चों ने फिल द कलर व म्युजिकल चेयर का आनंद उठाया। एनसी के छात्रों ने टेबल मैनर्स, म्युजिकल चेयर, फन विद कलर और ग्रेटीट्यूड के बारे में सीखा। केजी के छात्रों ने आर्ट,क्राफ्ट और विज्ञान ट्रिक का आनंद उठाया। कक्षा छह से लेकर आठ तक के छात्रों ने मेकअप और सलाद डेकोरेशन सीखा। इनडोर और आउटडोर गेम्स का आनंद उठाया। इस मौके पर प्रबंधक सनी दीक्षित, प्रधानाध्यापक रोजी दीक्षित ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...