रुडकी, फरवरी 15 -- रुड़की की सैनिक कॉलोनी के गली नंबर एक में स्थित उषा प्रेम संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी में मातृ-पितृ पूजन दिवस आयोजित किया गया। जिसमें छोटे-छोटे छात्रों ने अपने माता-पिता तथा गुरुजन को तिलक लगाया, माला पहनाई और आरती उतारी। इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य और आर्मी ड्रिल प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। शुक्रवार देर शाम उषा प्रेम संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी में मातृ-पितृ पूजन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का एकेडमी के संस्थापक पूर्व सैन्य अफसर पीपी कोटनाला ने शुभारंभ करते हुए कहा कि इस एकेडमी में बच्चों को प्राथमिकता के साथ सबसे पहले संस्कार की ही शिक्षा दी जाती है। जिसकी झलक इस कार्यक्रम में देखने को मिली। इससे पूर्व इस कार्यक्रम का उद्घाटन पार्षद नीतू शर्मा और हरीश शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को संस्कार की शिक्...