रुडकी, मई 10 -- एंबीशन पब्लिक स्कूल में शनिवार को मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने मां को अर्पित रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ माताओं को पुष्प और मालाएं भेंट कर किया गया। इसके बाद छात्रों ने माता के लिए मनमोहक गीत गए और रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विद्यालय निदेशक सोनम पंवार ने कहा कि बच्चे का प्रथम गुरु मां होती है। मां से अच्छे संस्कार प्राप्त कर बच्चा जीवन में आगे बढ़ता है। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य पूजा सत्संगी, काजल, शुभलेश, अंजलि, कृष्णा, जैद, सर्वेक्षणी तथा वर्णिका आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...