गाज़ियाबाद, मई 3 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को जननी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्कूल की प्रधानाचार्य निधि गौड़ ने बताया कि नर्सरी से यूकेजी के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी माताओं को सम्मानित किया और मां की महानता को सलाम किया। आयोजन में 150 से अधिक बच्चों की मां भी शामिल हुईं। माताओं के लिए फैशन शो, वक्तृत्व, गायन, फायरलेस कुकिंग और पेंटिंग प्रतियोगिताएं कराई गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...