बोकारो, अगस्त 3 -- तेनुघाट, प्रतिनिधि। शनिवार को डेफोडील्स पब्लिक स्कूल उलगड्डा में एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान का शुभारंभ किया गया। झारखंड सरकार के स्थायी पौधशाला पेटरवार के द्वारा 50 पौधा दिया गया। बच्चों के 40 से अधिक माताएं शामिल होकर बच्चों के साथ एक-एक पौधा लगाया गया। संस्थापक धनेश्वर नापित, निदेशक राजेंद्र कुमार नापित, प्राचार्या आशा कुमारी व पंचायत समिति यशोदा देवी के द्वारा दीप जलाया गया। निदेशक ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। विद्यालय के गोविंद यादव, गोवर्धन कुमार, समीर नायक, रवि कुमार, नफीस अंसारी, नितेश कुमार, दीपक ठाकुर, जितेंद्र यादव, कमलनाथ टुडू, अनुपमा सिन्हा, अन्नू कुमारी, अनीता कुमारी, तनुजा कुमारी, कुमारी शालिनी, खुशी कुमारी व पूनम...