बेगुसराय, सितम्बर 23 -- गढ़पुरा एक संवाददाता। प्रखंड की मालीपुर पंचायत में स्वच्छता पर्यवेक्षक अजीत कुमार राय द्वारा मंगलवार स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत डॉ. लोहिया प्लस टू विद्यालय मोरतर में बच्चों को एसएचएस आकार में बनाकर स्वच्छता उत्सव मनाया गया। वहीं, मध्य विद्यालय मोरतर में बच्चों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। मौके पर उपस्थित स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्वयक रामा तिवारी ने कहा कि स्वच्छता अभियान सरकार का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस मौके पर गढ़पुरा पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रेमचन्द्र झा एवं विधालय के शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...