रुडकी, सितम्बर 27 -- एंबीशन पब्लिक स्कूल में शनिवार को ग्रैंड पैरेंट्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दादा-दादियों द्वारा अपने छात्र पोते पोतियों के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। छात्र छात्राओं द्वारा दादा दादियों के सम्मान में नृत्य गीत तथा नाटक प्रस्तुत कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल डायरेक्टर विश्वास सिंह पवार ने कहा कि वह स्कूल में प्रतिवर्ष दादा दादियों को बुलाकर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं। सभी बच्चे दादा दादियों का स्नेह प्राप्त कर सके तथा बच्चे भी अपने-अपने घर पर कुछ समय अपने दादा दादियों के साथ बिताए। सभी बच्चों को अपने बड़ों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के दादा दादी स्कूल निदेशक सोनम पंवार तथा स्कूल अध्यापक आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...