हल्द्वानी, नवम्बर 22 -- हल्द्वानी। पीलीकोठी रोड स्थित नीलकंठ विहार में स्थित अनुराग अकेडमी में शनिवार को प्ले ग्रुप, नर्सरी और यूकेजी के नन्हे-मुन्नों के लिए 'बटन क्राफ्ट एक्टिविटी' का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने रंगों के बटनों का उपयोग कर सुंदर-सुंदर चित्र बनाए। कागज पर गोंद लगाकर बटन चिपकाते हुए बच्चों ने फूल, घर, तितली, सूरज जैसी आकृतियां तैयार कीं। गतिविधि में तृषा, पाखी, केशव, शौर्य, एकाक्ष, कृष्णा, आरुषि, आर्यन, गीतांजलि, ताशी, जन्नत, युवराज, गौतम, दीक्षा, रितिका, हर्षित, सिया, समृद्धि, ऋषभ, रक्षित, लक्षित आदि बच्चों ने भाग लिया। प्रधानाचार्या प्रकृति माथुर ने बच्चों को बटन क्राफ्ट की उपयोगिता बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...