श्रावस्ती, नवम्बर 4 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। जिले में सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को सेठ प्रभु दास निरंजन कुमार मेमोरियल इण्टर कालेज नासिर गंज में रंगोली प्रतियोगिता प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें आकर्षक रंगोली बनाने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमुनहा ब्लाक प्रमुख शिवम जायसवाल रहे। स्कूल प्रबंधक सुरेश कुमार रिजवानी बिट्टू भैया ने भगवान श्रीकृष्ण का चित्र देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि शिवम जायसवाल ने कहा कि सरकार पटेल ने पूरे देश को एक सूत्र में बांध दिया था। इसी का परिणाम है कि आज भारत एक संप्रभु देश है। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की नीतियों के कारण देश एकजुट तो हुआ ही। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और विश्व गुरु बनने की राह पर है। ...