बहराइच, मई 30 -- पयागपुर, संवाददाता। बच्चों में तकनीकी ज्ञान, कौशल, कला आदि विकसित करने के लिए स्कूल कॉलेजों में समर कैंप चल रहे हैं। शनिवार को बच्चों को तकनीकी ज्ञान, योग-व्यायाम, कलाकृतियां बनाना सिखाया गया। पयागपुर के मामराज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नूरपुर में बेसिक स्काउट मास्टर सफीक अहमद ने प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की। छात्राओं ने बागवानी के तरीकों को सीखा। साथ ही विभिन्न खेल जैसे शतरंज, लूडो, कैरम खेला। प्रधानाचार्या वर्षा गौतम एवं शिक्षक नीरज वर्मा उपस्थित रहे। पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय झाला तरहर लालपुर में बच्चों को कलाकृतियां बनाना, कंप्यूटर ज्ञान, योग आदि हुनर सिखाया गया। प्रधान शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया समर कैंप में विविध प्रकार की कलाओं के बारे में जानकारी दी जा रही हैं, जिससे बच्चों ...