गौरीगंज, नवम्बर 29 -- गौरीगंज। संवाददाता पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के छात्र-छात्राओं ने मॉडल यूथ ग्रामसभा का सशक्त प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने देश में लागू त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था की सबसे निचली इकाई ग्राम सभा की कार्यप्रणाली को समझा और व्यवहारिक रूप से प्रस्तुत किया। इस आयोजन में कक्षा सातवीं और आठवीं के बच्चों ने विभिन्न भूमिकाएं निभाईं। कक्षा आठवीं के छात्र सौरभ ने सरपंच की भूमिका और प्रांजल ने सचिव की भूमिका निभाई। इसके अलावा आर्या, आयुषी, अमन, अंशिका, उत्कर्ष सहित कई छात्र-छात्राओं ने ग्राम सभा के अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों की भूमिकाओं का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। बच्चों ने निर्णय लेने की प्रक्रिया, चर्चा, प्रस्ताव और विकास कार्यों से संबंधित मुद्दों को प्रस्तुत कर ग्राम सभा की वास्तविक ...