पीलीभीत, जुलाई 19 -- सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमरिया के होनहार बच्चों ने लिटिल एंजिल स्कूल पीलीभीत में आयोजित दो प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में जिसमें लगभग बीस स्कूलों ने भाग लिया , जिसमें अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वीव ऑफ वाउज (आश्चर्य का जाल) और बीजीएमआई (बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) प्रतियोगिताओं में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। वीव ऑफ वाउज प्रतियोगिता, जो रचनात्मकता और नवाचार का उत्सव है, जिसमें बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और कौशल से सभी को चकित कर दिया। प्रतियोगिता में अगम अरोरा , सुखमनी कौर एवं आफरीन नूरी ने प्रथम स्थान हासिल किया। आयोजकों ने उनकी रचनात्मक बुनाई को विस्मयकारी करार दिया। दूसरी ओर लोकप्रिय गेमिंग प्रतियोगिता बीजीएमआई में मोहम्मद आज़िल एवं हमजा मलिक ने अपनी रणनीति और टीमवर्क का शानदार...