विकासनगर, सितम्बर 5 -- झाझरा स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा विद्यालय में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने पोस्टर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और पोषण से संबंधित आकर्षक पोस्टर बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों को विटामिन, प्रोटीन एवं संतुलित आहार के महत्व की जानकारी दी गई। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया। डॉ. प्रज्ञा शर्मा ने कहा कि महिलाओं को अपने खान-पान का निरंतर ध्यान रखना चाहिए और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच अवश्य करानी चाहिए। पोषण ही स्वस्थ जीवन की नींव है। इस दिशा में सुभारती हॉस्पिटल लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम करता आ रहा है। इस मौके पर डॉ. प्रशांत भटनागर, डॉ. प्रज्ञा शर्मा, श्रुति भट्ट, अंकित नेगी सहित क...