लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। ब्लॉक कुम्भी गोला क्षेत्र के कस्बा अजान में मां गोमती शिक्षण संस्थान के बच्चों ने सोमवार को हेलमेट जागरूकता रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के पालन और हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्लोगनयुक्त पोस्टर लेकर कस्बे के मुख्य मार्गों पर मार्च किया और राहगीरों को सुरक्षा संदेश दिए। बच्चों ने नारे लगाते हुए कहा कि घर पर आपका परिवार इंतजार कर रहा है, इसलिए हेलमेट जरूर पहनिए। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल दलसिंह, शिक्षक मुनीष कुमार तिवारी व श्याम बहादुर वर्मा ने भी बाइक सवारों को रोककर उन्हें हेलमेट पहनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सड़क पर सुरक्षित रहना हर नागरिक का कर्तव्य है और इसके लिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक है। कार्यक्रम में उपस्थित ल...