लखीमपुरखीरी, फरवरी 21 -- ब्लाक संसाधन केंद्र कंजा पर नन्हे-मुन्हे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर हमारा आंगन-हमारे बच्चें कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कक्षा 1 से 2 तक के निपुण और आंगनबाड़ी के बच्चों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संचालन अरविन्द कुमार एआरपी ने किया। विमल कुमार मिश्रा एआरपी ने निपुण भारत और बुनियादी शिक्षा के उद्देश्यो का प्रस्तुतिकरण किया गया। डा. यूसुफ अली एआरपी ने माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम पर चर्चा की। पिंकू बंसल एआरपी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा की गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी कुम्भी ने कहा कि छात्रो में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास हो रहा है। यह बच्चे आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में शिक्षक प्रेम प्रकाश, दिलीप कुमार, सचिन मिश्रा, हरिकेश बहादुर, कुंज बिहारी, पारूल पाल, अनामिका तिवारी...