अलीगढ़, नवम्बर 30 -- अलीगढ़। रघुवीरपुरी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय रघुवीरपुरी सेवा केंद्र से नशा मुक्त भारत अभियान के पांचवें दिन रविवार को रथ शहर के किला नगला, बरोला नगला, साईं बिहार कॉलोनी, सुरक्षा विहार, होली चौक, चेस कंपाउंड एवं वैष्णव मैनर अपार्टमेंट में सेवार्थ उपस्थित हुआ। इस दौरान सभी को एलईडी के माध्यम से लघु नाटिका एवं कुंभकर्ण की झांकी दिखाई गई। जो बच्चों में आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान बच्चों ने उसका भरपूर आनंद लिया। जिसमें कि "ड्रामा व्यसन राज" और पाश्चात्य शैली के "खाद्य पदार्थ "कचरा" उन्हें बहुत पसंद आई। सुनीता ने सभी को राजयोग के बारे में बताया। इस मौके पर ज्योति, संस्था के मुख्यालय माउंट आबू से करनवीर, डॉ. मनीष जैन, डॉ. बेला जैन, डॉक्टर नीतिका गर्ग, राम गोपाल गुप्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दु...