आजमगढ़, नवम्बर 19 -- आजमगढ़। वीएसडी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस से मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं द्वारा एकता मार्च निकाला गया। विद्यालय परिसर से संस्था के संस्थापक ओमप्रकाश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर मार्च को रवाना किया। छात्रों ने तिरंगा और एकता के संदेश वाले बैनरों के साथ सहभागिता की। एकता मार्च के दौरान बच्चों ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' तथा 'राष्ट्र एकता सर्वोपरि' जैसे नारों से वातावरण को देशभक्ति से भर दिया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने सरदार पटेल के योगदान, विशेष रूप से स्वतंत्रता के बाद देशी रियासतों के एकीकरण में उनकी ऐतिहासिक भूमिका को रेखांकित किया। संस्थान के निदेशक अमित वर्मा ने छात्रों को राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन युवाओं के लिए आदर्श है।...