अल्मोड़ा, अप्रैल 22 -- राप्रावि मटीलाधूरा में पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण रैली निकाली। 'हरा भरा हो हमारा संसार, पेड़ लगाओ दस हजार जैसे नारे लगाकर पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। रैली के बाद विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। बच्चों ने पृथ्वी दिवस से संबंधित चित्रकारी और पोस्टकार्ड लेखन गतिविधियों में प्रतिभाग किया। प्रधानाध्यापक भास्कर जोशी ने बताया कि पोस्टकार्डों को यूएनईपी दिल्ली कार्यालय को भेजा जाएगा। फोटो23 आरकेटी 02पी: मटीलाधूरा में मंगलवार को स्लोगन के साथ बच्चे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...