लखीमपुरखीरी, अगस्त 14 -- भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सरी से इंटर तक के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लखीमपुर रोड पर निकाली गई इस पथ संचलन रैली में प्रतिभागियों ने तिरंगा हाथ में लेकर भारत माता के जयघोष से वातावरण गुंजायमान कर दिया। प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार त्रिपाठी और बालिका विभाग की प्रधानाचार्य मधु त्रिपाठी ने सभी भारतीय परिवारों से 15 अगस्त तक अपने घरों और दफ्तरों पर गर्व से तिरंगा फहराने की अपील की। उन्होंने इसे एकता, देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बताते हुए छात्रों को देश, समाज और विद्यालय के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संकल्प दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...