गुमला, जुलाई 29 -- पालकोट, प्रतिनिधि। पालकोट रोड स्थित संध्या रानी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में एक सप्ताह से चल रहे टैलेंट वीक का समापन सोमवार को हुआ। कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा 10वीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में इंग्लिश-हिंदी राइम्स,भाषण, कहानी, नृत्य एवं क्विज शामिल थे।बेबी नर्सरी से लेकर यूकेजी तक के बच्चों ने राइम्स में अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें तनवी गुप्ता, नैंसी उरांव, अनन्या अधिकारी और अवया कुल्लू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कहानी प्रतियोगिता में कक्षा पहली से 10वीं तक के छात्रों ने भाग लिया। जिनमें रवींद्र साय, तेजस गुप्ता, मयंक साहू, मिस्टी रानी, शिवम कुमार, गुंजन नंदा, तन्मय राज, शगुन सिंह, परमेश्वर गोप व साक्षी केसरी ने अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता में जय...