घाटशिला, जनवरी 31 -- संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के प्राइमरी विंग में ग्रैंड पेरेंट्स डे हर्ष के साथ मना। बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त सचिव शिवकुमार देवड़ा, विद्यालय की प्रशासिका शोभा गनेरीवाल, प्राचार्य नीलकमल सिन्हा, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य निर्मल झुनझुनवाला, शैक्षणिक प्रभारी सत्यरंजन दत्ता, शिक्षक प्रभारी अनूप कुमार पटनायक ने फलों की टोकरी और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय प्रांगण में आए सभी दादा-दादी और नाना नानी को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विद्यालय प्राचार्य नीलकमल सिन्हा ने बुजुर्गों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। शिवकुमार देवड़ा ने परिवार में दादा-दादी के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने दादा-दादी के सम्मान में गीत गाए। कक्षा तृतीय से पंचम कक्षा के विद्यार्थियों ने लघु नाटक का मं...