मऊ, अक्टूबर 4 -- सूरजपुर। मधुबन कोतवाली के अंतर्गत शुक्रवार शाम लगभग चार बजे मीरपुर ग्राम पंचायत में डीह स्थान के पास खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने एक ड्रोन उड़ता देखा। ड्रोन देखते ही ग्रामीण शोर मचाने लगे। तभी मौके पर पहुंचे बच्चों ने डंडा मारकर ड्रोन को गिरा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गईं है। मधुबन कोतवाली अंतर्गत मीरपुर ग्राम पंचायत के यादव बस्ती में डीह बाबा स्थान के पास खेत में काम कर रही महिला और पुरुषों ने चार बजे अचानक एक ड्रोन उड़ते हुए देखा। ड्रोन देख सभी शोर मचाने लगे, और देखते ही देखते भारी भीड़ जुट गई। इसी दौरान बच्चों ने ड्रोन को डंडा चलाकर मारा, जो बालकिशुन यादव के सागौन के पेड़ में जा फंसा। बच्चों ने सागौन के पेड़ पर फंसे ड्रोन को नीचे को उतारा। और डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पर प...