बागेश्वर, मार्च 8 -- बागेश्वर। पिछले दिनों फिल्मों में अभिनय हेतु चयनित बाल एवं युवा कलाकारों को अभिनय की बारीक जानकारियां देने के लिए एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन बागेश्वर में किया गया। इस अवसर पर चयनित कलाकारों को पर्दे पर दिखाई जाने वाली फिल्मों की बारीक जानकारियों से अवगत करवाया गया। सभी चयनित कलाकारों ने उत्साह के साथ रील अभिनय की बारीकियां को जाना समझा। प्रशिक्षण देने का राष्ट्रीय नाट्य अकादमी दिल्ली से शिक्षित कलाकार आलोक वर्मा ने किया। साथ में आगामी फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर कमल मठपाल, हिमाद्रि प्रोडक्शन की ओर से उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...