बगहा, अगस्त 10 -- वाल्मीकि नगर। वाल्मीकि नगर गंडक बराज पर रक्षा बंधन पर घर छोड़ सीमा सुरक्षा में लगे जवानों को स्कूली छात्रों ने राखी बांधी। एसएसबी कमांडेंट तपेश्वर राउत के नेतृत्व में शनिवार की सुबह कार्यक्रम आयोजित हुआ। बच्चों ने राखी बांध कर उनके दीर्घाएं होने की कामना की। वहीं जवानों ने बहनों की सुरक्षा करने का आशीर्वाद दिया। वाल्मीकि नगर के थानाध्यक्ष मुकेश चंद कुंवर समेत जल संसाधन विभाग के कई अधिकारियों को भी छात्राओं ने राखी बांध उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर त्रिवेणी के ओम शांति आश्रम की बहनों ने भी जवानों को राखी बांधा। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष मुकेश चंद कुंवर, महिला स्वाभिमान बटालियन की डी एस पी अपूर्वा, गंडक बराज के कार्यपालक अभियंता मो इकबाल अनवर, कस्टम अधीक्षक सुदामा निषाद, सहायक कमांडेंट विवेक दांगी, अवधेश कुमार,...