रांची, मई 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। संत अलोइस मोंटेसरी स्कूल के बच्चों ने गुरुवार को जल बचाओ अभियानी रैली निकाली। पोस्टर पर स्लोगन और चित्रों के माध्यम से पानी बचाने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि डॉ मार्ग ग्रेस ने कहा कि जीवन के लिए ऑक्सीजन और स्वच्छ जल बेहद जरूरी है। इंटर कॉलेज के प्राचार्य ब्रदर क्लेमेंट कंडुलना, हाई स्कूल के प्राचार्य ब्रदर अल्फोंस टोप्पो, ब्रदर माइक जेट्रोम, सुशीला, ओसू, प्रतिभा, पारुल, ज्योति, प्रीति, सुमन मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...